Search

सिमडेगा: जंगल में मिले शव मामले का उद्भेदन, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Simdega : सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के लतापानी जंगल में बोरे में मिले शव मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जनकारी सिमडेगा एसपी एम. अर्शी ने प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि मृतक की पहचान सुशील बा के रूप में हुई थी. उसकी हत्या के आरोप में बांसपाहर गांव निवासी पीतांबर लोहरा को गिरफ्तार किया गया है.

 पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को पकड़ा. पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया. हत्या के पीछे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या में और कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं. एसपी ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp