Search

सिमडेगा :  बालिका आवासीय विद्यालय में नाग का ताडंव, गार्ड को भगा-भागाकर कई बार डसा

Simdega :  जिले के पाकड़टांड़ प्रखंड स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में आज सुबह 9 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक जहरीले नाग सांप ने स्कूल के सुरक्षाकर्मी (गार्ड) पर जानलेवा हमला किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांप इतना आक्रामक था कि उसने गार्ड को 4 से 5 बार डसा, जिससे स्कूल परिसर में भगदड़ मच गई.

 

नाग ने पीछा करके चार-पांच बार डंसा

मिली जानकारी के अनुसार, गार्ड स्कूल परिसर में अपनी ड्यूटी पर तैनात था, तभी एक विशालकाय नाग (Cobra) ने उस पर हमला बोल दिया. जान बचाने की कोशिश में गार्ड इधर-उधर भागने लगा, लेकिन सांप ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और शरीर के विभिन्न हिस्सों में कई बार डस लिया. इस दृश्य को देखकर स्कूल की छात्राओं और अन्य कर्मचारियों के बीच चीख-पुकार मच गई. 

 

प्रशासन ने तत्परता दिखाई, स्कूटी से पहुंचाया अस्पताल

सांप के हमले से घायल गार्ड की स्थिति बिगड़ती देख स्कूल प्रशासन ने तत्परता दिखाई और उसे तत्काल स्कूटी से सदर अस्पताल सिमडेगा ले जाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, मरीज को एंटी वेनम (Anti-venom) का डोज दिया गया है. समय पर अस्पताल पहुंचने और इलाज होने के कारण स्थिति नियंत्रण में है.

 

स्कूल में सुरक्षा को लेकर चिंता

इस घटना से स्कूल की छात्राओं और अभिभावकों में डर का माहौल बन गया है. बता दें कि जंगली इलाके में स्कूल होने के कारण अक्सर इस तरह के जीव निकलते रहते हैं. लेकिन आक्रामक हमले के बाद स्कूल प्रबंधन अब परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गया है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp