Search

सिमडेगा : विशेष शिविर में पहुंची डीसी, कहा- जनकल्‍याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ें

Simdega : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सिमडेगा के विभ‍िन्‍न प्रखंडों में विशेष शिविर लगाया गया. डीसी आर. रॉनिटा सदर प्रखंड के टैंसेरा पंचायत में आयोजित विशेष शिविर में पहुंचे. स्‍टॉल का निरीक्षण क‍िया और ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान कई लाभुकों को हाथों-हाथ योजनाओं का लाभ दिया गया. डीसी ने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसे भी पढ़ें : 40">https://lagatar.in/40-jas-officers-became-ias-corruption-accused-gopalji-tiwari-also-promoted/">40

JAS अधिकारी बने IAS, भ्रष्टाचार के आरोपी गोपालजी तिवारी को भी प्रोन्नति
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/33-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सि‍मडेगा के केरसई प्रखंड के बाघडेगा पंचायत में भी शिविर का आयोजन किया गया. जहां ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. शिविर में कई लोगों ने योजनाओं का लाभ लेने के लि‍ए आवेदन भी जमा कि‍या. डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए शिविर का निरीक्षण क‍िया और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश संबंधि‍त कर्मियों को दिया. शिविर में आए लोगों को परिवहन विभाग के वरीय लिपिक रामनिवास मिश्रा, नितेश कुमार ने लाइसेंस एवं वाहन संबंधी दस्तावेजों की जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-faces-threat-to-life-from-cpi-maoist-and-muslim-organizations-jharkhand-police-alert/">सीएम

को भाकपा माओवादी और मुस्लिम संगठनों से जान का खतरा, झारखंड पुलिस अलर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp