Simdega: सिमडेगा जिला के तुमडेगी पल्ली (चर्च) में अपराधियों ने एक बार फिर धर्मगुरुओं को निशाना बनाया है. देर रात चर्च परिसर में घुसकर दो पुरोहितों के साथ मारपीट की गई और लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया गया. इस हमले में दोनों पुरोहित गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
यह वारदात देर रात लगभग 2 से 2:30 बजे के बीच हुई. पुरोहितों के अनुसार, लगभग 12 की संख्या में नकाबपोश अपराधी चर्च परिसर में घुसे थे. अपराधियों के पास हथियार भी थे. हमलावरों ने बेरहमी से दोनों पुरोहितों के साथ मारपीट की, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए.
मारपीट करने के बाद अपराधी चर्च में रखे गए लाखों रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए. विधायक भूषण बाड़ा ने मौके पर ही एसपी से बात कर उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी, उन्होंने एसपी को अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का कड़ा निर्देश दिया है, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा बहाल हो सके.
Leave a Comment