Search

सिमडेगाः कार से डेढ़ करोड़ का गांजा जब्त

Simdega : सिमडेगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वरना कार से करीब डेढ़ करोड़ का गांजा जब्त किया है. यह जानकारी एसपी एम अर्शी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली. कार पर भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा हुआ था. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है.

पुलिस ने कार से कई नंबर प्लेट और अधिकारियों के पदनाम लिखे नेम प्लेट भी बरामद किए हैं. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि तस्कर पहचान छुपाने और पुलिस की निगरानी से बचने के लिए ये चीजें इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी  है. एसपी ने कहा कि जिले में नशे का कारोबार करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp