Simdega : आईपीएस अधिकारी श्रीकांत सुरेशराव खोत्रे ने बुधवार को जिले के 21वें पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया. इससे पहले सिमडेगा के परिसदन भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया.
पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी खोत्रे ने जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सिमडेगा की भौगोलिक स्थिति, विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई.
बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्रवाई करने, जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए.
एसपी ने स्पष्ट किया कि आम जनता की सुरक्षा पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पुलिस प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment