Simdega: प्रशासन ने गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी ने की. बैठक में एसडीओ ने कहा कि इस वर्ष सरस्वती पूजा 23 जनवरी है. जबकि 2 दिन बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है. उन्होंने सभी पूजा समितियों से 25 जनवरी की शाम पांच बजे तक प्रतिमा का विसर्जन करने की बात कही. ताकि गणतंत्र दिवस और गांधी मेला के कारण विसर्जन की शोभा यात्रा में कानून-व्यवस्था की परेशानी न हो.
एसडीओ ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि धार्मिक एवं समाजिक कार्यक्रमों में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. साथ ही पुलिस हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बैठक में शामिल एसडीपीओ बैजु उरांव ने कहा कि निर्देश का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.
गणतंत्र दिवस के लिए निर्देश
इस बैठक में गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न संस्थानों पर होने वाले झंडोत्तोलन के लिए समय निर्धारित किया गया है. साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगने वाले गांधी विकास मेला में भी कानून व्यवस्था के लिए आयोजक को विशेष दिशा निर्देश दिए गए है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment