Search

सिमडेगा : दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, दिए गए कई निर्देश

Simdega :  जिले में आगामी दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा तैयारियों को व्यापक रूप से सुदृढ़ किया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस केंद्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों ने भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास किया.  मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस बलों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और दिशा-निर्देश भी दिए गए. 

Uploaded Image

 

एसपी ने थाना प्रभारियों को दिये कई निर्देश

मौके पर एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के दौरान जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है, ताकि आम जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को नियमित गश्त, चेकिंग एवं सतर्कता बढ़ाने के साथ-साथ पूजा पंडालों के आयोजकों से निरंतर संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया. 

 

पुलिस की आम जनता से अपील

- कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.

- अफवाहों पर ध्यान न दें और बिना सत्यापन किसी जानकारी को साझा न करें.

- भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.

- मादक पदार्थों, पटाखों एवं अवैध हथियारों का प्रयोग न करें.

- यातायात नियमों का पालन करें और निर्धारित पार्किंग स्थल का उपयोग करें.

- पूजा पंडालों में स्वच्छता व शांति बनाए रखें.

- पुलिस प्रशासन के निर्देशों व सुरक्षा उपायों का पालन करें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp