Simdega : सिमडेगा पुलिस ने कंटेनर वाहन से बिहार ले जाई जा रही 1115 पेटी अवैध शराब जब्त की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कंटेनर पर अवैध शराब लोड कर पंजाब से राउरकेला व सिमडेगा के रास्ते से पटना ले जाई जा रही है. उक्त सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में सिमडेगा थाना प्रभारी, कोलेबिरा थाना प्रभारी व जवान थे. टीम ने उक्त वाहन की ट्रैकिंग शुरू की. अंततः पीछा करते हुए रांची-राउरकेला मुख्य मार्ग पर बीरू पुलिस कैम्प के समीप कंटेनर को रोका गया. वाहन का खलासी चलती गाड़ी से कूद कर भाग निकला.
पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली. उसमें 1115 पेटियों में कुल 40052 बोतल शराब बरामद की. जब्त शराब का अनुमानित मूल्य एक करोड़ रुपये से अधिक है. पुलिस ने वाहन चालक गिन्दर सिंह को पकड़कर पूछताछ की. उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. कागजात मांगने पर फर्जी चलान प्रस्तुत किया, जो कपास का था. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह शराब की खेप पंजाब से लेकर पटना ले जा रहा था. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment