Search

रन फॉर झारखंड में दौड़ा सिमडेगा

Simdega : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती व झारखंड स्थापना दिवस को लेकर सिमडेगा जिला उत्साह न गौरव से सराबोर है. डीसी कंचन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. इस दौड़ के जरिए झारखंड की एकता, विकास और समृद्धि का संदेश दिया गया. दौड़ की शुरुआत सुबह 7:00 बजे परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से हुई. इसमें डीसी कंचन सिंह, प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा, डीडीसी दीपांकर चौधरी, एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, एसडीपीओ बैजू उरांव सहित जिले के अन्य अधिकारी, पुलिस जवान, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए.


यह 5 किलोमीटर लंबी दौड़ बाजार टांड़, सिमडेगा कॉलेज मोड़, केलाघाघ मोड़, महावीर चौक, झूलनसिंह चौक होते हुए पुनः स्टेडियम आकर समाप्त हुई. पूरे मार्ग में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. दौड़ का उद्देश्य झारखंड की 25 वर्षों की गौरवपूर्ण उपलब्धियों को याद करना और एक मजबूत व समृद्ध राज्य के निर्माण का संकल्प लेना था. लोगों ने एकजुट होकर झारखंड की उन्नति, भाईचारे और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. सभी ने झारखंड की माटी और उसकी संस्कृति के प्रति गर्व व्यक्त किया.


जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp