Search

सिमडेगाः मुहर्रम जुलूस में हथियार लहराने की बात निकली झूठी, पुलिस जांच में लाइटर गन निकला

Simdega : सिमडेगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान एक युवक के हथियार लहराने की खबर कुछ मीडिया चैनलों में चलाए जाने के बाद जिले में हलचल मच गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए सिमडेगा पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और संबंधित युवक से पूछताछ की. पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि लहराया गया 'हथियार' असली बंदूक नहीं, बल्कि  लाइटर गन था. पुलिस ने उक्त लाइटर को अपने कब्जे में ले लिया है.

यह जानकारी एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की गहराई से जांच की गई. इसमें इसकी पुष्टि हुई कि कोई असली हथियार प्रयोग में नहीं आया था. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp