Search

सिमडेगाः कोलेबिरा में यूएस मेड पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार

Simdega : कोलेबिरा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने यूएस मेड 9 एमएम पिस्टल, दो गोली और गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों का नाम प्रदीप लोहरा व कृष्णा सिंह है. बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियार और नशीले पदार्थों के साथ इलाके में सक्रिय हैं. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी हर्ष कुमार शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें दोनों युवक पकड़े गए.


पुलिस ने उनके पास से एक यूएस मेड 9 एमएम पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और गांजा बरामद किया है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि गिरफ्तार प्रदीप लोहरा ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर बानो थाना प्रभारी और सिमडेगा पुलिस के खिलाफ अभद्र और अनर्गल टिप्पणियां की थी, जिसकी पुलिस जांच पहले से चल रही थी. अब हथियार और नशीले पदार्थ के साथ उसकी गिरफ्तारी ने उसकी आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है. यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार और गांजा कहां से लाया गया था और किन उद्देश्यों के लिए रखा गया था.़


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp