Search

सिमडेगा : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से था बीमार

Simdega :  जिले के कुरडेग खालीजोर मिशन हाता टोला के जीमी आनन्द किडो उम्र 26 वर्ष पिता किशोर किडो ने फांसी लगामकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - हेमंत">https://lagatar.in/governance-is-being-misused-in-hemant-government-bjp/92364/">हेमंत

सरकार में हो रहा शासन व्यवस्था का दुरुपयोग – बीजेपी

फंदे से लटका मिला शव

परिजनों ने बताया कि आनन्द किडो का शव शनिवार की रात फंदे से लटका मिला. रात नौ बजे घर के बाहर गोशाला के धरना में फदे से लटकर जान दे दी. परिवार से मिली जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से बीमार था. जिसका ईलाज गांव में ही वैद्य से चल रहा था. शनिवार रात परिवार के लोगों के साथ बैठकर टीवी देख रहा था. और बाथरूम करने की बात कह कर घर से बाहर निकला. दरवाजा बाहर से बन्द कर गौशाला के धरना लकडी में रस्सी के फंदे से आत्महत्या कर ली. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-guidelines-issued-for-the-practice-of-yoga-do-yoga-by-connecting-to-the-website-of-the-department-of-ayush-dc/92352/">बोकारो

: योगाभ्यास के लिए गाइडलाइन जारी,आयुष विभाग के वेबसाइट से जुड़कर करें योग- डीसी

पुलिस मामले की जांच में जुटी

काफी देर हो जाने के बाद भी नहीं आने से परिजनों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की. दरवाजा नहीं खुलने पर परिवार के सदस्य ने पीछे की दरवाजा से बाहर निकले. युवक को गौशाला में उसे लटका पाया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और मामले की जांच में जुट गयी. इसे भी पढ़ें -केयर्न">https://lagatar.in/cairn-energy-moves-us-federal-court-to-recover-1-2-billion-from-air-india/92349/">केयर्न

एनर्जी एयर इंडिया से 1.2 अरब डॉलर वसूलने के लिए अमेरिका की संघीय अदालत की शरण में [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp