Search

गठन के 11 साल बाद भी झारखंड में नहीं बनी राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल की प्रशिक्षण अकादमी

Ranchi :  झारखंड में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) के गठन को 11 साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक इसकी अकादमी की स्थापना नहीं हो पाई है. इसका खुलासा केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक हालिया रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड सरकार ने 13 अगस्त 2014 को एसआईएसएफ का गठन किया था. लेकिन इसके प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना का मामला अभी भी झारखंड पुलिस मुख्यालय स्तर पर विचाराधीन है.

 

 

राज्यों को औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की जरूरत

केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में औद्योगिक सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राज्यों को अपने स्वयं के प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने औद्योगिक उपक्रमों, प्रतिष्ठानों, संयुक्त और निजी औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की स्थापना की है, उसी प्रकार राज्यों को भी अपने औद्योगिक प्रतिष्ठानों और हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल और उनके प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करनी चाहिए. यह स्थिति झारखंड के औद्योगिक और सुरक्षा परिदृश्य के लिए एक चिंता का विषय है, क्योंकि बिना उचित प्रशिक्षण अकादमी के SISF के जवानों को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित करना और उन्हें राज्य की औद्योगिक सुरक्षा की चुनौतियों के लिए तैयार करना मुश्किल होगा. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp