Islamabad : तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से उनकी बहन डॉ. उजमा खान की आज मुलाकात हुई. इस खबर के बाहर आते ही उन अटकलों पर विराम लग गया, जिसमें कहा जा रहा था कि इमरान खान की हत्या कर दी गयी है.
उजमा खान की मुलाकात रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में हुई. इस जेल में इमरान खान अगस्त 2023 से बंदी हैं. उन पर कई मामले दर्ज है. मामला यह है कि लगभग एक माह से इमरान खान से किसी भी परिजन को मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
इस कारण इमरान के स्वास्थ्य को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने लगी कि वह जिंदा भी हैं या नहीं. इसे लेकर पाकिस्तान की सड़कों पर इमरान समर्थक लगातार हंगामा कर रहे थे. हालात काबू से बाहर जाते देख पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने इमरान खान की एक बहन उजमा खान को मिलने की अनुमति दी.
आज मुलाकात के बाद डॉ उजमा ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि इमरान खान ठीक हैं, उनका स्वास्थ्य अच्छा है. बताया कि इमरान को अकेले कैद में रखा गया है, हालांकि आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment