Ranchi : भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का पर्व रक्षा बंधन शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया. सुबह से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ, जो दिनभर चलता रहा. शहर की गलियों और घरों में बहनों के हाथों में सजी थालियों में रंग-बिरंगी राखियां, सिंदूर, अरवा चावल और मिठाइयां सजी हुई दिखाई दे रही थी.
इन थालियों के साथ बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रेशम धागा बांधा. माथे पर तिलक लगाया, आरती उतारी और लंबी उम्र व खुशहाली का आशीर्वाद मांगा. इससे पहले बहनों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की.
मंदिरों में उमड़ी भीड़
रक्षा बंधन के मौके पर मुहल्लों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. सुबह से ही श्रद्धालू पूजा करने पहुंचे. इसके बाद ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ. साल भर में सिर्फ यही एक दिन बहनों को अपने भाइयों की कलाई पर रेशम का धागा बांधने का अवसर मिलता है. इस धागे में भाई बहन के प्रति प्रेम झलकता है.
Leave a Comment