Search

सीवान : ज्वेलर्स पर फायरिंग व रंगदारी मामले के 5 अपराधी गिरफ्तार

Sivan : महाराजगंज पुलिस ने ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार पर फायरिंग और रंगदारी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियार और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं.

 

जानकारी के अनुसार, अपराधी महुआरी रेलवे ओवरब्रिज पुल के पास इकट्ठा होकर बड़ी लूट की योजना बना रहे थे. इसी बीच पुलिस और DIU टीम ने संयुक्त छापेमारी कर इन्हें दबोच लिया. पुलिस बल को देखकर कुछ अपराधी भागने लगे, लेकिन पांच अपराधियों को पकड़ लिया गया. एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.


एसडीपीओ अमन ने प्रेसवार्ता में बताया कि 28 अगस्त को रिसौरा बाजार स्थित नेहा ज्वेलर्स और बर्तन भंडार में अपराधियों ने फायरिंग की थी. इसके बाद 31 अगस्त को 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग भी की गई थी. इसी मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में इस घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है.


गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार, रुपेश कुमार यादव, चंदन कुमार, बिपिन कुमार प्रसाद, शक्ति माया पाण्डेय शामिल है. वहीं, महुआरी निवासी लालबाबू यादव का पुत्र बिट्टू कुमार यादव फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp