New Delhi : हॉकी इंडिया ने महिला हॉकी टीम के नए हेड कोच की घोषणा कर दी. शोर्ड मारिन को भारतीय महिला हॉकी टीम का नया कोच बनाया गया है. हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की.
नीदरलैंड्स के शोर्ड ने भारतीय महिला टीम को अपनी कोचिंग में टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मैच तक पहुंचाया था. दुर्भाग्यवश भारतीय टीम वह मैच हार गई थी. उसके बाद टीम इंडिया चौथे स्थान पर रही थी.
टोक्यो ओलंपिक में शोर्ड मारिन की कोचिंग में ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के खेल प्रेमियों का दिल जीता था. शोर्ड मारिन ने बतौर कोच नियुक्ति के बाद कहा कि वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है.
4.5 साल बाद मैं टीम के विकास में मदद करने और खिलाड़ियों को वैश्विक स्टेज पर अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलने का हौसला और मौका देने के सपने के साथ लौटा हूं.
मारिन 2017 से 2021 तक भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच रह चुके हैं. हॉलैंड के शोर्ड मारिन 14 जनवरी को भारत आएंगे. नेशनल कोचिंग कैंप 19 जनवरी को साई, बेंगलुरु में शुरू होने वाला है.
हेड कोच के तौर पर मारिन की पहली बड़ी चुनौती हैदराबाद में होने वाली हॉकी महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर होगा, जो 8-14 मार्च, 2026 तक होने वाला है.
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप टिर्की ने कहा कि हम शोर्ड मारिन और पूरे सपोर्ट स्टाफ का इंडियन हॉकी परिवार में स्वागत करते हैं. हम खेल मंत्रालय और साई का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने नियुक्ति में तेजी लाई ताकि आने वाले विश्व कप क्वालिफायर के लिए टीम की तैयारियों में कोई रुकावट न आए.
उन्होंने आगे कहा कि टीम की फिटनेस पर जोर दिया गया है, जो टोक्यो में इंडियन विमेंस के ऐतिहासिक प्रदर्शन का एक मुख्य कारण था. हम एक अच्छे समय की उम्मीद करते हैं.
शोर्ड मारिन को एनालिटिकल कोच के तौर पर मटियास विला मदद करेंगे. डॉ. वेन लोम्बार्ड भी साइंटिफिक एडवाइजर और एथलेटिक परफॉर्मेंस के हेड के तौर पर भारतीय महिला कोचिंग सेटअप में लौट रहे हैं. उन्हें साइंटिफिक एडवाइजर की भूमिका में रोडेट यिला और सियारा यिला का सपोर्ट मिलेगा.
मटियास विला अर्जेंटीना के पूर्व मिडफील्डर हैं. 1997 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 2000 में सिडनी ओलंपिक और 2004 एथेंस ओलंपिक में हिस्सा लिया था और लगभग दो दशकों से कोचिंग से जुड़े हुए हैं. गौरतलब है कि शोर्ड मारिन ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक के बाद व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment