Search

इंडिया गेट पर नक्सलियों के समर्थन में नारेबादी, कितने हिडमा मारोगे, हर घर से हिडमा निकलेगा...के नारे लगे

New Delhi :  दिल्ली के इंडिया गेट पर कल रविवार को नक्सलियों के समर्थन में नारे लगे है. दरअसल इंडिया गेट के पास वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. कई युवा यहां जमा हुए थे. लेकिन  प्रोटेस्ट के क्रम में प्रदर्शनकारी अचानक नक्सलियों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे.

 

 

इंडिया गेट पर लाल सलाम के नारे लगाये जाने लगे. कितने हिडमा मारोगे, हर घर से हिडमा निकलेगा...के नारे लगने लगे. पुलिस उन्हें रोकने पहुंची, तो   पुलिसकर्मियों पर उन पर मिर्च स्प्रे कर दिया. खबर है कि दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 22 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

एफआईआर में पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित सड़क जाम करने की धाराएं जोड़ी गयी है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर विरोध प्रदर्शन कल रविवार शाम इंडिया गेट स्थित C हेक्सागन में किया गया था.

 

बहाना वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन करना था, लेकिन उनके हाथों में  छत्तीसगढ़ एनकाउंटर में मारे गये नक्सली कमांडर माडवी हिडमा के पोस्टर थे. वे कितने हिडमा मारोगे, हर घर से हिडमा निकलेगा के जैसे लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने  सड़क जाम करने की कोशिश की.

 

पुलिस जब उन्हें हटाने लगी तो उन्होंने मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया.  नयी दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने एएनआई से कहा कि पहली बार विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस   पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया गया है. डीसीपी ने कहा कि वे बैरिकेड तोड़कर  सड़क पर आ गये.  

 

पुलिस यातायात ठीक करने के लिए उन्हें हटाने लगी, लेकिन वे पुलिस से हाथापाई करने लगे, मिर्च स्प्रे छिड़का. पुलिस के  कुछ अधिकारियों की आंखों में स्प्रे चला गया. उनकी आंखें जलने लगी, उनका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp