Search

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की तारीख तय , जल्द बजेगी शहनाई

Lagatar desk : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर, सिंगर व डायरेक्टर पलाश मुच्छल इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. लंबे समय से दोनों के रिश्ते की खबरें सामने आ रही थीं और अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इनकी शादी की तारीख भी तय हो गई है.

 

 

20 नवंबर को हो सकती है शादी


रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 20 नवंबर 2025 को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बताया जा रहा है कि शादी से जुड़े सेलिब्रेशन 20 नवंबर से शुरू हो जाएंगे.हालांकि, अब तक न तो स्मृति और न ही पलाश की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की गई है. दोनों के परिवारों ने भी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

 

वर्ल्ड कप में व्यस्त हैं स्मृति मंधाना


फिलहाल स्मृति मंधाना आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. स्मृति शानदार फॉर्म में हैं और लगातार टीम के लिए रन बना रही हैं. दूसरी ओर, पलाश मुच्छल अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं और कई मौकों पर पब्लिक इवेंट्स में भी एक साथ स्पॉट किए गए हैं. पलाश कई बार स्मृति को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में भी देखे गए हैं.

 

कौन हैं पलाश मुच्छल


पलाश मुच्छल एक जाने-माने संगीतकार, गायक और निर्देशक हैं. वह मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं.पलाश ने कई म्यूजिक वीडियोज़ के साथ-साथ रिक्शा नामक वेब सीरीज़ और राजपाल यादव व रुबीना दिलैक अभिनीत फिल्म अर्ध का निर्देशन भी किया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp