Lagatar desk : टीम इंडिया की वाइस-कैप्टन स्मृति मंधाना को उनके बॉयफ्रेंड और म्यूज़िक डायरेक्टर पलाश मुच्छल ने बेहद खास अंदाज़ में प्रपोज किया. यह प्रपोजल DY पाटिल स्टेडियम में हुआ ,वही मैदान जहां भारत ने हाल ही में विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता था.ऐसे में यह पल स्मृति के लिए किसी ग्रैंड सरप्राइज से कम नहीं रहा.
पलाश मुच्छल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और साथ ही इसके कैप्शन लिखा —And she said YES.उन्होंने बताया कि स्मृति को उन्होंने छह दिन पहले ही प्रपोज कर दिया था, लेकिन वीडियो 21 नवंबर को जारी किया.
यह कपल 23 नवंबर 2025 को शादी करने जा रहा है.वीडियो में स्मृति रेड ड्रेस में नज़र आती हैं और उनकी आंखों पर पट्टी बंधी होती है. पलाश उन्हें मैदान में लेकर आते हैं, फिर पट्टी हटाते ही घुटने पर बैठकर प्रपोज करते हैं. स्मृति की खुशी देखते ही बनती है.
कभी वायरल हुआ था पलाश का SM18 टैटू
विमेंस वर्ल्ड कप जीत के बाद पलाश ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके हाथ पर “SM18” का टैटू दिखा था.SM = स्मृति मंधाना 18 = स्मृति का जन्मदिन और जर्सी नंबर इस टैटू को फैंस ने प्यार का इशारा बताते हुए खूब सराहा था.
कौन हैं पलाश मुच्छल?
बॉलीवुड के युवा म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर पलक मुच्छल के भाई फिल्मों का संगीत ढिश्कियाऊं, भूतनाथ रिटर्न्स आदि हिट गाने: पार्टी तो बनती है, तू ही है आशिकी, लड़की तू कमाल की बचपन में दीपिका पादुकोण की फिल्म खेलें हम जी जान से में चाइल्ड आर्टिस्ट भी रहेरिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अनुमानित नेट वर्थ 24 -41 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है (अनौपचारिक).
2019 में शुरू हुई थी प्रेम कहानी
स्मृति और पलाश की मुलाकात 2019 में हुई थी. लगभग छह साल के रिश्ते के बाद अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों परिवारों से आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार है, लेकिन फैंस पहले से ही इस जोड़ी को शुभकामनाएँ दे रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment