बारिश थमने के 20 से 25 मिनट के बाद फिर से शुरू हो सकेगा मैच
राजधानी में बारिश थमा का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में मुमकिन है कि आगामी 9 अक्टूबर को जेएससीए मैदान में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है. आंकड़ों पर नजर डालें तो जेएससीए स्टेडियम में पूर्व में हुए कई मैचों में बारिश ने खलल डाला है और मैच का मजा किरकिरा किया है. इसे देखते हुए जेएससीए ने इस बार ऐसी तैयारी की है कि बारिश थमने के 20 से 25 मिनट के बाद फिर मैच पूर्ववत शुरू हो सकेगा. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-truck-crushed-people-sleeping-on-footpath-four-killed-2-in-critical-condition/">दिल्ली: फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला,चार की मौत, 2 हालत गंभीर
बारिश का नहीं होगा मैच पर कोई असर
जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय ने बताया कि मैदान का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है. इसकी जांच भी कर ली गयी है. आम तौर पर विकेट को ही कवर किया जाता है. लेकिन इस बार पूरे मैदान को ही कवर करने की व्यवस्था की गयी है. इसलिए अगर मैच के दौरान बारिश होती भी है तो हम पूरे मैदान को चंद मिनटों में ढंक सकते हैं. अगर थोड़ी बहुत बारिश होती भी है तो मैच पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/shardiya-navratri-is-very-special-mothers-vehicle-know-its-meaning-and-importance/">शारदीय नवरात्रि, बेहद खास है मां का वाहन, जानें इसका अर्थ और महत्व
बिजली के भी पुख्ता इंतजाम
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच डे-नाइट मैच होना है. इसे लेकर बिजली के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय ने बताया कि हाईमास्ट लाइट की भी जांच की जा चुकी है. संबद्ध एजेंसी ने इसे सर्टिफाई कर दिया है. यानी सब ठीक है. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-50-50-lakh-extortion-sought-from-cement-traders-firing-to-spread-panic/">पलामू: सीमेंट व्यवसायियों से मांगी 50-50 लाख रंगदारी, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
इन मैचों पर बारिश ने डाला असर
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर 2013 को आस्ट्रेलिया के विरुद्ध एकदिवसीय मैच के दौरान बारिश हुई थी. बारिश इतनी ज्यादा हुई थी कि वह मैच पूरा नहीं खेला जा सका और बेनतीजा रहा. फिर 2017 में भी ऐसी ही हुआ था. यह मैच भी अस्ट्रेलिया के साथ ही था. लेकिन यह टी-20 मैच था. बारिश से मैच में बाधा के बाद डकवर्थ लुईस नियम अपनाया गया था. जिसमें टीम इंडिया जीती थी. इसे भी पढ़ें : कुरमी">https://lagatar.in/kurmis-movement-extortion-from-traders-kanke-dam-pandals-started-taking-shape/">कुरमीका आंदोलन, कारोबारियों से रंगदारी, कांके डैम, पंडाल लेने लगे आकार समेत कई बड़ी खबरें जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment