Search

वैक्सीनेशन सेंटर पर फिर उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

Boakro: वैश्विक महामारी कोरोना की कमर तोड़ने के लिए देश दुनिया भर में वैक्सीनेशन का काम तेजी से हो रहा है. लिहाजा बोकारो जिला स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड की वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. लोग यहां भारी भीड़ के बीच कोविड की वैक्सीन लोने के लिए जद्दोजहद करते दिखे. यहां लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी. इतना ही नहीं यहां भीड़ के हिसाब से सारी व्यवस्थाएं फेल होती नजर आईं.  

यहां कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से शारीरिक दूरी का पालन कहीं से भी होता नहीं दिखा. लोग जिस अनुपात में वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. उस अनुपात में स्वास्थ्य केंद्र में की गई व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है. वहीं वैक्सीन लगाने में भी लोगों को काफी देर इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में एसओपी का पालन नहीं होने से संक्रमण के फैलाव की आशंका बढ़ जाती है.

देखिए वीडियो-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp