New Delhi : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आजकल कुछ देश खुलेआम अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, कुछ उन्हें कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कुछ अपने नियम बनाकर अगली सदी पर अपना दबदबा बनाना चाहते हैं.
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh speaks at United Nations Troop Contributing Countries’ (UNTCC) Chiefs Conclave in Delhi
— ANI (@ANI) October 14, 2025
He says, "Now a days, some nations are openly violating the international rules, some are trying to undermine it, while some want to create their own… pic.twitter.com/szJmIbc10R
राजनाथ सिंह आज मंगलवार को दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सैन्य योगदान देने वाले देशों (यूएनटीसीसी) के प्रमुखों के सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत पुरानी अंतरराष्ट्रीय संरचनाओं में सुधार की वकालत करता रहा है. भारत अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था को मज़बूती से कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
रक्षा मंत्री ने याद दिलाया कि दशकों से लगभग 2,90,000 भारतीय सुरक्षी बल 50 से अधिक संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में योगदान दिया है. उन्होंने अपने पेशेवर कौशल, साहस और करुणा के लिए वैश्विक सम्मान अर्जित किया है. भारत कांगो और कोरिया से लेकर दक्षिण सूडान और लेबनान तक कमज़ोर लोगों की रक्षा और समाज के पुनर्निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा हैं.
राजनाथ सिंह ने कहास हमारा योगदान बलिदान रहित नहीं रहा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि 180 से ज़्यादा भारतीय शांति सैनिकों ने संयुक्त राष्ट्र के झंडे तले अपने प्राणों की आहुति दी है. उनका साहस और निस्वार्थता मानव जाति की सामूहिक अंतरात्मा में अंकित है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment