Search

छत्तीसगढ़ के कुछ लोग झारखंड में हॉस्पिटल खोल गरीबों का खून चूस रहेः इरफान

AHPI की कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना

Sanjeet Yadav

Ranchi : स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कुछ लोग झारखंड में हॉस्पिटल खोलकर गरीबों का खून चूस रहे हैं. इनका दो रूम का हॉस्पिटल ठीक वैसा ही होता है, जैसा जगह-जगह बैंक का एटीएम होता है. स्वास्थ मंत्री मंगलवार को रांची के होटल रेटिसन ब्लू में एसोसिएशन हेल्थकेयर प्रोवाइडर ऑफ इंडिया (AHPI) की कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यशाला का आयोजन राज्य के सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों की ओर से किया गया था. मंत्री ने कहा कि कुछ अच्छे हॉस्पिटल हैं, जो प्राइवेट क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. सरकार वैसे हॉस्पिटलों को सम्मानित करेगी और उन्हें आगे बढ़ाएगी.

उन्होंने कहा कि झारखंड में अस्पताल में बेडो की संख्या कम है. सरकार बेड बढ़ाने की दिशा में सीरियसली काम कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में रिम्स 2 का निर्माण जल्द शुरू कराने का वादा किया है. स्वास्थ्य के मामले में बिहार से झारखंड की स्थिति ठीक है. प्राइवेट हॉस्पिटल को बढ़ाने के लिए सरकार ने कई काम किए हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि कुछ लोग स्वास्थ क्षेत्र में भी राजनीति कर रहे हैं. उनकी राजनीति नहीं चलने दी जाएगी. राज्य साकार स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है.

मंत्री ने कहा कि झारखंड में जल्द आयुष्मान भारत योजना की बकाया राशि का भुगतान 2 दिन के अंदर करने का आदेश दिया गया है. जामताड़ा में जल्द ही मेडिकल कॉलेज बनेगा. उन्होंने प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन से कहा कि जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोलें, सरकार पूरा सहयोग करेगी और एक महीने के अंदर एनओसी देगी. इस दौरान उन्होंने बोकारो के दो हॉस्पिटल पर कार्रवाई करने की भी बात कही. समारोह में स्वास्थ सचिव अजय सिंह, हेल्थ मिशन के डायरेक्टर अबू इमरान, डॉ गिरधर ज्ञानी, सैयद अहमद अंसारी आदि मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp