Ranchi: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का 79वां जन्मदिन प्रदेश कांग्रेस भवन रांची में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर कांग्रेसजनों ने केक काटकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की. साथ ही सोनिया गांधी के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को त्याग और सादगी की प्रतिमूर्ति बताया. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार बनने के समय सोनिया गांधी आसानी से प्रधानमंत्री बन सकती थीं, लेकिन उन्होंने न तो स्वयं सरकार में स्थान लिया और न ही अपने पुत्र राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को मंत्रिमंडल में शामिल किया.
उनका यह निर्णय वंशवाद के आरोपों का सशक्त जवाब था. नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी ने अपना देश और पहचान छोड़कर भारत को अपनाया और बिना सत्ता की चाहत के लोकतंत्र, एकता और संस्थाओं की मजबूती के लिए कठिन समय में भी दृढ़ता से काम किया. उनकी शालीनता और समर्पण भारतीय राजनीति की अनोखी मिसाल हैं.
जन्मदिन समारोह में शुभकामनाएं देने वालों में राकेश सिन्हा, गजेन्द्र सिंह, राजन वर्मा, कामलेश्वर गिरि, सलीम खान, उज्ज्वल तिवारी, प्रभात कुमार, फिरोज रिज्वी मुन्ना, राजेश चन्द्र राजू, बेलस तिर्की, राजीव चौधरी, अख्तर अली, अशुतोष नाथ पाठक, पप्पु पासवान, बरतु मुंडा, रामानंद केशरी और रमजान अंसारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment