<
/p>West Bengal | Those who are criticizing Sourav Ganguly should look at themselves in the mirror. It (Union HM Amit Shah visiting Sourav Ganguly`s house) has nothing to do with politics. Sourav Ganguly will achieve heights in the coming days: BJP MP Locket Chatterjee, in Kolkata pic.twitter.com/VtoPMt9aBp
">https://t.co/VtoPMt9aBp">pic.twitter.com/VtoPMt9aBp
— ANI (@ANI) October">https://twitter.com/ANI/status/1580073350235181056?ref_src=twsrc%5Etfw">October
12, 2022
भाजपा सौरव गांगुली को पार्टी में शामिल करने में विफल रही
सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष बनाये जाने की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ TMC ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को अपमानित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया, कहा कि भाजपा उन्हें (सौरव) पार्टी में शामिल करने में विफल रही. इस वजह से सौरव गांगुली का पद जा रहा है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/the-chairperson-of-delhi-commission-for-women-received-rape-threats-tweeted-about-sajid-khan/">दिल्लीमहिला आयोग की अध्यक्ष को मिली रेप की धमकी, साजिद खान को लेकर किया था ट्वीट
भाजपा ने चुनाव में संदेश फैलाने की कोशिश की कि गांगुली भाजपा में शामिल होंगे
इस क्रम में प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच यह संदेश फैलाने की कोशिश की थी कि राज्य में बेहद लोकप्रिय गांगुली भाजपा में शामिल होंगे. टीएमसी ने कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध का एक उदाहरण है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई के सचिव पद पर बने रह सकते हैं, लेकिन गांगुली अध्यक्ष पद पर ऐसा नहीं कर सकते. तृणमूल कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि उन्होंने कभी प्रिस ऑफ कोलकाता के नाम से लोकप्रिय गांगुली को पार्टी में शामिल करने की कोशिश नहीं की. कुणाल घोष ने कहा, हम इस मामले में सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, लेकिन चूंकि भाजपा ने चुनाव के दौरान और बाद में इस तरह का प्रचार किया इसलिए निश्चित रूप से भाजपा की जिम्मेदारी होगी कि वह इस तरह की अटकलों का जवाब दे कि गांगुली को बीसीसीआई प्रमुख के रूप में दूसरा कार्यकाल नहीं मिलने के पीछे राजनीति है क्या? ऐसा लगता है कि भाजपा सौरव को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-cm-vijayan-and-tamil-nadu-cm-stalin-appeal-to-pm-modi-no-efforts-should-be-made-to-impose-hindi-on-us/">केरलके CM विजयन और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन की पीएम मोदी से अपील, हम पर हिंदी थोपने के प्रयास न किये जायें
अमित शाह पर हल्ला बोला
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुए कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा के एक बड़े नेता इस साल मई में गांगुली के घर रात्रि भोज के लिए गये थे. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य, डॉ शांतनु सेन ने भी ट्विटर पर संदेश जारी कर संकेत दिया है कि गांगुली का बीसीसीआई से बाहर होना शायद इसलिए है क्योंकि या तो वह तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य से हैं या इसलिए कि वह भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं. इसे भी पढ़ें :मौसम">https://lagatar.in/the-meteorological-department-had-announced-the-departure-of-monsoon-after-that-698-percent-more-rain/">मौसमविभाग ने किया था मॉनसून की विदाई का ऐलान, पर यह क्या! उसके बाद हो गयी 698 फीसदी ज्यादा बारिश

Leave a Comment