Ranchi : साउथ ईस्टर्न रेलवे ने एक नया आदेश जारी करते हुए ड्यूटी के दौरान व्लॉगिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग और लाइव स्ट्रीमिंग करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है.रेलवे प्रशासन ने कहा है कि कुछ कर्मचारी ड्यूटी के समय सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते हैं, जिससे सुरक्षा, गोपनीयता और कामकाज पर बुरा असर पड़ता है.
आदेश में बताया गया है कि ड्यूटी के समय, यूनिफॉर्म में या रेलवे परिसर जैसे स्टेशन, ऑफिस, वर्कशॉप, कंट्रोल रूम और ट्रेन के अंदर किसी भी तरह की वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी सख्त रूप से मना है.
कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन केवल जरूरी काम और ब्रेक टाइम में ही इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है. सोशल मीडिया के लिए किसी भी तरह का कंटेंट तैयार करना भी कार्य समय में प्रतिबंधित है. आदेश का उल्लंघन करने पर कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. अधिकारियों से कहा गया है कि वे इस नियम का पालन सुनिश्चित कराएं और सभी स्टाफ को इसके बारे में जागरूक करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment