Search

कोरोना को लेकर SP ने किया पैदल मार्च, दिये निर्देश

कोविड गाइडलाइन की जानकारी दी

Bokaro: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत सिटी सेंटर और बोकारो मॉल सहित अन्य जगहों पर पैदल मार्च किया. इस दौरान लोगों को कोविड गाइडलाइन और लॉकडाउन के नियम की जानकारी दी. SP ने बैंक और सड़को पर लोगों सहित फल बेचने वाले ठेला दुकानदारों को मास्क पहनने, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

SP ने मास्क नहीं पहननेवालों और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया. कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का अक्षरशः अनुपालन कराना है. जनता के साथ मिलकर कोरोना से मुकाबला करना है.

पैदल मार्च के दौरान SP ने आमजनों से सरकारी गाइडलाइन पालने करने को कहा ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. कहा कि अब आपके हाथों में ही आपकी जिंदगी है. कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनें, सामाजिक दूरी का पालन करें और घर से तभी निकलें जब बहुत जरूरी हो. इस दौरान उनके अलावा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार और पुलिस उपाधीक्षक नगर समेत कई पदाधिकारी थे.

Follow us on WhatsApp