बिना निबंधन व ड्रेस कोड के टोटो चलाने पर होगी कार्रवाईः डीटीओ
Dhanbad : धनबाद के ई-रिक्शा (टोटो) चालकों के लिए राहत भरी खबर है.जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) में 23 से 30 अगस्त तक विशेष कैंप लगेगा, जिसमें ई-रिक्शा मालिक अपने वाहन का निबंधन करा सकेंगे. डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि कैंप में ई-रिक्शा मालिकों को निबंधन कराने का अंतिम मौका दिया जा रहा है. 30 अगस्त के बाद बिना निबंधन के ई-रिक्शा चलाते पकड़े जाने पर चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवहन विभाग, झारखंड सरकार ने ई-रिक्शा (टोटो) चालकों के लिए नीले रंग का ड्रेस कोड निर्धारित किया है. लेकिन अधिकांश चालक अब तक इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं. अब ड्रेस कोड का पालन न करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि कई ई-रिक्शा बिना निबंधन के ही सड़कों पर चल रहे हैं, जो न केवल मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है बल्कि सरकार को राजस्व क्षति भी पहुंचा रहा है. उन्होंने सभी चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि तक निबंधन एवं ड्रेस कोड का पालन सुनिश्चित करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment