RBI के उप गवर्नर रांची पहुंचे
Ranchi : भारतीय रिजर्व बैंक, रांची क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा वित्तीय समावेशन योजनाओं की पहुंच को ग्राम पंचायत स्तर तक सुनिश्चित करने के लिए आज ओरमांझी पंचायत में विशेष संतृप्ति अभियान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के उप गवर्नर एम. रजेश्वर राव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
यह कार्यक्रम तीन माह के वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसमें बैंक ऑफ इंडिया बागबेड़ा, पूर्वी सिंहभूम सहित राज्य के विभिन्न जिलों के कई प्रखंडों की ग्राम पंचायतों में भी समानांतर रूप से बैंक शिविर लगाए गए. इन शिविरों में ग्रामीणों के लिए विभिन्न वित्तीय सेवाओं की सुविधा प्रदान की गई.
प्रमुख गतिविधियों में शामिल रहे
• नए जन धन खातों का खुलवाना
• बंद खातों में केवाईसी (KYC) अपडेट करना
• प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
• प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
• अटल पेंशन योजना में नामांकन
• बैंकिंग सेवाओं के प्रति जागरूकता
• ग्राहकों का अन्य वित्तीय उत्पादों की ओर प्रोत्साहन
इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच बढ़ाकर वित्तीय समावेशन को सशक्त करना है, जिससे देश की आर्थिक मुख्यधारा में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.
आरबीआई के उप गवर्नर ने इस अवसर पर जनता से संवाद भी किया और ग्रामीण बैंकिंग सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन केवल एक सेवा नहीं बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है.
इस अभियान के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर बैंकिंग सेवाओं की पहुंच को बढ़ावा देने और हर घर तक वित्तीय सुरक्षा पहुंचाने की दिशा में एक मजबूत शुरुआत की गई है.
Leave a Comment