Search

झारखंड में आठवीं बोर्ड से वंचित छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन

Ranchi : झारखंड अधिविद्य परिषद्, रांची द्वारा कक्षा आठ की विशेष परीक्षा 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई . यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही जो किसी कारणवश कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा 2025 में सम्मिलित नहीं हो पाए थे. परिषद् ने सभी अभिभावकों, विद्यालय प्रमुखों और संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया है कि ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया परिषद की आधिकारिक वेबसाइट  www.jac.jharkhand.gov.in  के माध्यम से की जाएगी. जिन छात्रों ने पहले ही परीक्षा फॉर्म भरा था और परीक्षा में अनुपस्थित रहे, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है. उनका पुराना प्रवेश पत्र ही वैध माना जाएगा. वहीं, नए छात्रों के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं.

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्वीकृत विद्यालयों के वे छात्र ही इस विशेष परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे जिन्हें ऑनलाइन स्वीकृति (Online Approval) प्रदान की गई हो. इसके लिए विद्यालयों को परिषद द्वारा पूर्व में प्रदान किए गए यूज़र आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए आवेदन भरना होगा. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2025 से 7 जुलाई 2025 तक तय की गई है. परीक्षा की तिथि व अन्य कार्यक्रम की घोषणा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जाएगी.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp