Ranchi : डाक विभाग ने रक्षाबंधन के अवसर पर राखी भेजने के लिए एक विशेष सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत, राखी को अत्यावश्यक श्रेणी में रखा गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भाई-बहनों के स्नेह का प्रतीक समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचे.
विशेष प्लास्टिक-कोटेड राखी लिफाफा
-विशेष लिफाफा उपलब्ध: भारतीय डाक, रांची मंडल द्वारा विशेष प्लास्टिक-कोटेड राखी लिफाफा शुरू किया गया है, जो रांची मंडल के सभी प्रमुख, उप और शाखा डाकघरों में 10 रुपए में उपलब्ध है.
लिफाफे की खासियत: इस लिफाफे में भेजी गई राखियों को बुकिंग से लेकर वितरण तक विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि राखी समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचे.
इन डाकघरों में उपलब्ध है प्लास्टिक-कोटेड राखी लिफाफा
• रांची जीपीओ
• डोरंडा प्रधान डाकघर
• खूंटी एमडीजी
• खूंटी डाकघर
• तोरपा डाकघर
• कर्रा डाकघर
• गोविंदपुर डाकघर
• बुंडू डाकघर
• तमाड़ डाकघर
• मांडर डाकघर
• रातू डाक घर
• ब्रांबे डाकघर
• इसके अलावा सभी उपडाकघर एवं शाखा डाकघर में प्लास्टिक-कोटेड राखी लिफाफा उपलब्ध है.