Search

सीयूजे में प्रो बारिद बरन मुखर्जी का ऐतिहासिक अन्वेषण पर विशेष व्याख्यान

Ranchi : केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के अंग्रेजी अध्ययन विभाग में सोमवार को एक बौद्धिक एवं संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कोलकाता स्थित बोस इंस्टीट्यूट के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक और बहुआयामी विद्वान प्रो बारिद बरन मुखर्जी ने विशेष व्याख्यान दिया.

 

कार्यक्रम की शुरुआत भाषा संकाय की डीन, प्रो श्रेया भट्टाचार्जी द्वारा प्रो मुखर्जी के स्वागत से हुई. उन्होंने अपने संबोधन में प्रो मुखर्जी के बहुविषयक योगदान को रेखांकित किया, जो विज्ञान, साहित्य और इतिहास जैसे विविध क्षेत्रों में फैला हुआ है.

 

प्रो मुखर्जी ने ऐतिहासिक अन्वेषण और विश्लेषणात्मक व्याख्या विषय पर विद्यार्थियों, शोधार्थियों और प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास केवल घटनाओं का संग्रह नहीं, बल्कि एक आलोचनात्मक प्रक्रिया है, जिसे वैज्ञानिक सोच और विश्लेषण की दृष्टि से समझना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को पाठों को सतही रूप से नहीं बल्कि गहराई से पढ़ने और उनसे स्वतंत्र व्याख्याएं विकसित करने के लिए प्रेरित किया.

 

इस सत्र में उन्होंने अपने दो चर्चित ग्रंथों

A Concise History of British Presence in India: Establishing and Withdrawing an Empire (2024) और Serampore: Late Medieval and Colonial Period (2021) का उल्लेख करते हुए औपनिवेशिक भारत, विशेषकर सेरामपुर जैसे उपेक्षित डच उपनिवेशों पर प्रकाश डाला.

 

उनकी प्रस्तुति न केवल ऐतिहासिक तथ्यों से परिपूर्ण थी बल्कि उसमें उनके व्यक्तिगत अनुभवों और यात्राओं के संस्मरणों ने भी गरिमा और आत्मीयता जोड़ दी.

 

इस अवसर पर प्राकृतिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो मनोज कुमार, जनसंचार के डीन प्रो देवव्रत, तथा मानव विज्ञान एवं जनजातीय अध्ययन विभाग की प्रो सुचेता सेन चौधरी सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे.

 

अंग्रेजी अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ मयंक रंजन, एवं संकाय सदस्यों – प्रो. अर्चना कुमारी, डॉ. प्रज्ञा शुक्ला, श्री रचित कुमार, और डॉ महिमा कश्यप ने सत्र को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई. कार्यक्रम का समापन डॉ रंजीत कुमार द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp