Ranchi : ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के निर्देश पर आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची में एयरपोर्ट सुरक्षा समिति (APSC) की एक विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार ने की.
बैठक में CISF, एयरलाइंस, राज्य पुलिस तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और नए उपाय लागू किए गए.
बैठक में सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक (SLPC) की शुरुआत सहित सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और BCAS के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया जा सके.



Leave a Comment