Search

सीयूजे में एससी-एसटी के लिए विशेष मॉप-अप काउंसिलिंग 13 को

Ranchi : केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रमों (FYUGP) में खाली सीटों के लिए विशेष मॉप-अप चरण की काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है.

 

यह काउंसलिंग एससी, एसटी और अन्य आरक्षित श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए 13 अक्तूबर 2025 (सोमवार) को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी. प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चलेगी.

 

यह एडमिशन प्रक्रिया केवल उन्हीं कार्यक्रमों और श्रेणियों के लिए लागू होगी, जिनमें सीटें अभी खाली हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से संबंधित पाठ्यक्रमों और सीटों की जानकारी प्राप्त करनी होगी.

 

प्रवेश योग्यता: प्रवेश मेरिट लिस्ट 10+2 या समकक्ष परीक्षा के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी.

 

रजिस्ट्रेशन और काउंसिलिंग फीस

* सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹800 (गैर-वापसी योग्य)
* एससी/एसटी: ₹400 (गैर-वापसी योग्य)
* दिव्यांग/महिला उम्मीदवार (सभी श्रेणियाँ): ₹200 (गैर-वापसी योग्य)

 

दस्तावेज़

अभ्यर्थियों को सभी जरूरी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो एवं आरक्षित श्रेणियों के लिए वैध जाति प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। सभी प्रमाण पत्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अधिकारी से जारी होने चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथि

रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग: 13 अक्टूबर 2025
समय: सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक
स्थान: केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड परिसर

 

अधिक जानकारी हेतु छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 9304953735 (समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक) पर संपर्क कर सकते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp