Search

झारखंड में होम्योपैथी पीजी ऑल इंडिया सीटों के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग शुरू

Ranchi : झारखंड में पोस्ट ग्रेजुएट होम्योपैथी पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए स्पेशल राउंड ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है. यह काउंसलिंग देवकी महावीर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल, गढ़वा की ऑल इंडिया सीटों के लिए आयोजित की जा रही है. नामांकन AIA PGET 2025 के परिणाम के आधार पर किया जाएगा.

 

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 19 दिसंबर 2025 को स्पेशल राउंड की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर ही संबंधित कॉलेज और विश्वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस स्पेशल राउंड में कुल 10 रिक्त पीजी होम्योपैथी सीटों पर नामांकन होगा.

 

इस काउंसलिंग में वही उम्मीदवार भाग ले सकेंगे, जिन्होंने पहले किसी भी आयुष पीजी ऑल इंडिया या राज्य स्तरीय काउंसलिंग के माध्यम से नामांकन नहीं लिया है. काउंसलिंग की प्रक्रिया NCISM और NCH नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के अनुसार होगी.

 

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को पीजी होम्योपैथी 2025 का स्कोर कार्ड अपलोड करना अनिवार्य होगा. आवेदन शुल्क ऑल इंडिया उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और झारखंड राज्य के एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा और यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp