Search

मारवाड़ी महाविद्यालय में रक्तदान जागरुकता पर विशेष सत्र

Ranchi : मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज जेसी बोस सभागार में रक्तदान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने मुख्य अतिथि तथा लाइफ सेवर संस्था के संस्थापक अतुल गेरा को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत के साथ की.

 

मुख्य वक्ता अतुल गेरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि थैलीसीमिया, कैंसर, गंभीर ऑपरेशन और कई प्रकार की आकस्मिक स्थितियों में रक्त की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है.

 

क्योंकि रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है, इसलिए प्रत्येक स्वस्थ नागरिक को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने छात्रों की शंकाओं का समाधान किया और रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए अपने अनुभव साझा किए.

 

अपने संदेश में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा है और समाज को स्वस्थ बनाए रखने में इसका महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने युवाओं से नियमित रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की.

 

कार्यक्रम का सफल संचालन जय प्रकाश रजक ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ सीमा चौधरी ने प्रस्तुत किया. रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुभव चक्रवर्ती, निरंजन, अजहर, कीर्ति, म्यान, यति, सरोज, नितिश, अनुराग सहित कई स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp