Search

29-30 अगस्त को रांची के सभी स्कूलों में खेलकूद का होगा आयोजन

Ranchi: 29 अगस्त को पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इसी दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती भी होती है. इस मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि 29 और 30 अगस्त को खेलकूद, प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.

 

इन दो दिनों में स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के लिए अलग-अलग खेल होंगे, जिनमें दौड़, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट, रस्साकशी से लेकर निबंध, भाषण और चित्रकला तक शामिल है. कार्यक्रम का मकसद है बच्चों में खेल भावना, अनुशासन, ईमानदारी और टीमवर्क की आदत डालना और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना.


 पहला दिन (29 अगस्त)

  • सुबह सभा होगी और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया जाएगा.
  • बच्चों को बताया जाएगा कि खेल क्यों जरूरी है.
  • निबंध और भाषण प्रतियोगिता होगी.
  • छोटे बच्चों (कक्षा 1 से 5) के लिए चम्मच दौड़, बोरी दौड़, तीन टांग दौड़ जैसी मजेदार रेस होंगी.
  • मिडिल क्लास (6 से 8) के लिए 100-200 मीटर दौड़, कबड्डी और रस्साकशी.
  • बड़े बच्चों (9 से 12) के लिए 400-800 मीटर दौड़ और फुटबॉल-क्रिकेट.
  • टीचर लोग भी पीछे नहीं रहेंगे, उनके लिए भी रस्साकशी, क्रिकेट और म्यूजिकल चेयर का खेल होगा.
  • दिन का अंत राष्ट्रगान से होगा.


 दूसरा दिन (30 अगस्त)

  • सुबह प्रार्थना और ‘खेल से स्वास्थ्य’ पर चर्चा.
  • के लिए भाषण, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता.
  • क्लास 1 से 5 में कैरम और खो-खो.
  • क्लास 6 से 8 में शतरंज और टेबल टेनिस.
  • क्लास 9 से 12 में बैडमिंटन और वॉलीबॉल के मुकाबले.
  • अंत में विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे और राष्ट्रगान होगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp