Ranchi : St. Xavier's College में पढ़ने वाले छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि उन्हें परीक्षा के बाद "year back" दे दिया गया है. जबकि पहले कॉलेज की ओर से यह स्पष्ट रूप से कहा गया था कि जिन छात्रों का किसी विषय में "back" लगेगा, वे अगली कक्षा में प्रोन्नत (promotion) होकर अगले वर्ष परीक्षा देकर उसे क्लियर कर सकते हैं.
छात्रों का कहना है कि वे दूसरे शहरों से पढ़ने आए हैं और उन्होंने मोटी फीस चुकाई है, ऐसे में अब कॉलेज प्रशासन अपने पुराने फैसले से पलटकर उनका "year back" लगा रहा है. विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि वे दोबारा परीक्षा (re-exam) देने को तैयार हैं. लेकिन कॉलेज उन्हें ऐसा अवसर नहीं दे रहा.
छात्रों ने यह भी मांग की कि यदि उनका वर्ष बर्बाद किया जा रहा है, तो मौजूदा सेमेस्टर की फीस लौटाई जाए. इस पर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि अगर पैसे वापस चाहिए तो ट्रांसफर सर्टिफिकेट (T.C.) लेकर कॉलेज छोड़ देना होगा.
छात्रों का ये है आरोप
- उन्हें खुलकर विरोध करने की अनुमति नहीं है, जिसके कारण उन्हें मास्क पहनकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
- छह महीने के सेमेस्टर में केवल 20-30 कक्षाएं ही आयोजित हुईं, और उसी के आधार पर उपस्थिति अंक दिए गए.
- अगर year back ही देना था तो पहले अगले सत्र में प्रमोट क्यों किया गया?
- अब जब छात्र अगले सत्र में जा चुके है और फीस दे चुके हैं, तो उनका promotion क्यों रोका जा रहा है?
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और स्पष्ट किया कि वे केवल एक और अवसर चाहते हैं, जिससे उनका एक साल बर्बाद होने से बच जाए.कॉलेज के प्राचार्य और उप-प्राचार्य वर्तमान में छुट्टी पर हैं और रजिस्ट्रार की जानकारी नहीं दी जा रही है. ऐसे में छात्र अपनी शिकायत लेकर रांची विश्वविद्यालय के मुख्यालय पहुंचे. वहां से उन्हें St. Xavier’s College के परीक्षा नियंत्रक से संपर्क करने को कहा गया.
बातचीत के बाद कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक शुभम रॉय ने छात्रों को आश्वासन दिया कि कॉलेज जल्द ही एक बोर्ड मीटिंग आयोजित करेगा जिसमें विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक भी उपस्थित रहेंगे और छात्रों के हित में फैसला लिया जाएगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment