Ranchi: भारत सरकार के युवा कार्य विभाग के नेतृत्व में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित “सरदार @150 यूनिटी मार्च” को लेकर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में प्रदेश और जिला स्तर की टोली के सदस्य शामिल हुए.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद आदित्य साहू ने कहा कि यह अभियान एक भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करेगा. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की विरासत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के मिशन से जोड़ते हुए यह यात्रा जनभागीदारी का अद्भुत उदाहरण बनेगी.
साथ ही उन्होंने बताया कि झारखंड में यह पदयात्रा 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगी. हर लोकसभा क्षेत्र में तीन दिवसीय यात्रा होगी, जिसमें प्रतिदिन 10 किलोमीटर की पदयात्रा की जाएगी. यह कोई दलीय नहीं, बल्कि जन अभियान है, जिसमें हजारों लोग तिरंगे के साथ शामिल होंगे.कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति, योग शिविर, युवा संपर्क अभियान, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे.
आदित्य साहू ने कहा कि यात्रा का संचालन सांसदों के नेतृत्व में माई भारत, नेहरू युवा केंद्र और एनएसएस जैसे संगठनों द्वारा किया जाएगा. यात्रा के हर पड़ाव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक बालमुकुंद सहाय ने कहा कि यह ऐतिहासिक अभियान देश की युवा पीढ़ी को नई दिशा और प्रेरणा देगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा के चार प्रवाह होंगे
. गंगा प्रवाह (दिल्ली से),
. यमुना प्रवाह (जयपुर से),
. नर्मदा प्रवाह (नागपुर से) और
. गोदावरी प्रवाह (मुंबई से)
सभी प्रवाह अंततः सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद से एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचकर संपन्न होंगे. झारखंड के सभी जिलों से 5-5 चयनित पदयात्री इस राष्ट्रीय यात्रा में भाग लेंगे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment