Search

बागीटांड चेकपोस्ट के पास अतिक्रमण के खिलाफ चला डंडा, एसडीएम ने कहा- कार्रवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Koderma: जिला प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गंभीर है. उपायुक्त ने निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में बागीटांड चेकपोस्ट के पास किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर पंचायत कोडरमा के नगर प्रशासक को निर्देशित करते हुए कहा कि बागीटांड चेकपोस्ट के पास अतिक्रमण को जल्द मुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे. लिहाजा नगर प्रशासक के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बागीटांड चेकपोस्ट को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. एसडीएम मनीष कुमार ने कहा है कि सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो.

इसे भी पढ़ें- कांची">https://lagatar.in/officials-took-stock-of-broken-bridge-of-kanchi-river-said-after-investigation-report-strict-action-will-be-taken-against-the-culprits/76578/">कांची

नदी के टूटे पुल का अधिकारियों ने लिया जायजा, कहा- जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

‘अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं’

एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बदार्श्त नहीं किया जाएगा. साथ ही चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी औऱ पुलिस पदाधिकारी को दायित्वों को निर्वाहन करते हुए कार्य करने की हिदायत दी. और कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई मे लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लिहाजा अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दें.

इसे भी पढ़ें- तमाड़">https://lagatar.in/haradih-budhadih-bridge-over-tamchi-river-costing-crores-in-tamar-demolished/72882/">तमाड़

में कांची नदी पर करोड़ों की लागत से बना हाराडीह बुढ़ाडीह पुल ध्वस्त

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp