Search

दो केंद्रीय मंत्री व राज्य के वित्त मंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात

Ranchi :  राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को दो केंद्रीय मंत्रियों और राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अलग-अलग मुलाकात की.  सबसे पहले केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की. राजभवन की ओर से इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया. इसके बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी राज्यपाल से मिले. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई. इसके बाद झारखंड के वित्त, वाणिज्य कर, योजना एवं विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी राज्यपाल से भेंट की. इस मौके पर उन्होंने राज्यपाल को वित्त विभाग, झारखंड सरकार द्वारा प्रकाशित "मेमोरेंडम ऑफ 16वीं फाइनेंस कमिशन" की प्रति भेंट की. 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp