Ranchi : स्टेट हाईवे ऑथिरिटी(साज) राज्य में 888.39 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इसके तहत छह सड़क और दो पुल का निर्माण कार्य हो रहा है. इसमें कोयल और मयूराक्षी नदी पर पुल का निर्माण कार्य भी शामिल है.
अब तक 923.64 किलोमीटर सड़क का निर्माण
स्टेट हाईवे ऑथिरिटी तक 21 सड़कों का निर्माण कर चुका है. जिसकी कुल लंबाई 923.64 किलोमीटर है. इस पर 2435.61 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.
इन सड़कों और पुलों का हो रहा है निर्माण
• गोविंदपुर चौक-महुदा मोड़-बैंक मौड़, (धनबाद) कुल लंबाई- 32.75 किलोमीटर, लागत- 89.120 करोड़
• सरायकेला-राजनगर- चक्रधरपुर रोड- कुल लंबाई 22 किलोमीटर, लागत - 68.57 किलोमीटर
• चाईबासा-टोंटो-रोआम रोड- कुल संबाई 58.82 किलोमीटर, लागत-160.48 करोड़
• पतरातू-हेंदेंगिरि- मैक्लुस्कीगंज- कुल लंबाई- 45.08 किलोमीटर, लागत- 151.47 करोड़
• चान्हो, दिघिया- पुरनापानी- लापुंग रोड़ कुल लंबाई- 54.15 किलोमीटर, लागत- 79.61 करोड़
• हजारीबाग रिंग रोड- कुल लंबाई 5.58 किलोमीटर- लागत 50.49 करोड़
• कोयल नदी पर पुल- कुल लंबाई 1.6 किलोमीटर- लागत-91.63 करोड़
• मयूराक्षी नदी पर पुल- कुल लंबाई-2.34 किलोमीटर, लागत- 198.11 करोड़
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment