Ranchi : महिला हाउसिंग ट्रस्ट (एमएचटी) द्वारा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग तथा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के सहयोग से “सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (SBPKSY)” पर राज्य स्तरीय परामर्श कार्यक्रम का सफल आयोजन आज होटल बीएनआर चाणक्य, रांची में किया गया.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूलों के माध्यम से किशोरियों के ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाना, दस्तावेजीकरण से जुड़ी चुनौतियों का समाधान खोजना तथा विभिन्न सरकारी विभागों, गैर-सरकारी संगठनों और लाभार्थियों के साझा सुझावों को एक मंच पर लाना था.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ महुआ माजी, सांसद (झारखंड) उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में अभय नंदन अम्बस्था (IAS), अपर सचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग तथा विनय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए.
महिला हाउसिंग ट्रस्ट वर्तमान में रांची की 72 बस्तियों में विभिन्न सामाजिक एवं विकासात्मक मुद्दों पर कार्य कर रही है. इनमें से 14 बस्तियों में एमएचटी 14 प्रमुख सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, जिससे अब तक 12,329 लाभार्थी जोड़े जा चुके हैं. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना भी इन्हीं में से एक है.
कार्यक्रम के दौरान योजना की लाभार्थी किशोरियों ने अपने अनुभव साझा किए, योजना से प्राप्त लाभों पर प्रकाश डाला तथा वोटर आईडी से संबंधित चुनौतियों के बारे में सुझाव प्रस्तुत किए.
इस अवसर पर राज्य सामाजिक कल्याण निदेशालय, जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, महिला विकासिनी, क्लस्टर रिसोर्स पर्सन, विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि और महिला हाउसिंग ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के सभी अतिथियों ने किशोरियों के सशक्तिकरण एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रचार-प्रसार में एम.एच.टी द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण प्रयासों की सराहना की.
महिला हाउसिंग ट्रस्ट ने आशा व्यक्त की कि इस परामर्श बैठक से प्राप्त सुझावों के आधार पर योजना के क्रियान्वयन में और अधिक प्रभावशीलता आएगी तथा राज्य की अधिक से अधिक किशोरियां इस योजना से लाभान्वित होंगी.



Leave a Comment