Ranchi: युवा आजसू का राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन मार्च माह में आयोजित किया जाएगा. यह निर्णय युवा आजसू की प्रदेश संयोजक मंडल की बैठक में लिया गया, जो पार्टी के प्रधान कार्यालय में संपन्न हुई.
बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने राज्यभर से आए युवा प्रतिनिधियों के साथ संगठन विस्तार, झारखंड आंदोलन की विरासत और झारखंडियत के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद बने झारखंड को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी अब युवाओं के कंधों पर है.
सरकार की भूमिका पर सवाल
मीडिया से बातचीत में महतो ने नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब सरकार स्वयं उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है और मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार मंव सक्रिय हैं, तो दलीय आधार पर चुनाव कराने से परहेज क्यों किया जा रहा है. उन्होंने इसे राजनीतिक जनमत के साथ परोक्ष धोखा बताया और कहा कि पहले भी नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर होते रहे हैं, फिर इस बार सरकार इससे क्यों बच रही है.
स्पष्ट रोडमैप जरूरी
मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा और निवेशक सम्मेलन पर प्रतिक्रिया देते हुए महतो ने कहा कि निवेश के लिए राज्य में अनुकूल माहौल और स्पष्ट रोडमैप होना जरूरी है. उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए क्या निवेशक झारखंड में निवेश करने को तैयार होंगे.
युवा शक्ति देगा जवाब
महतो ने कहा कि झारखंड में युवाओं की बड़ी आबादी आज उपेक्षित है, जिसे एकजुट करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि युवाओं की संगठित शक्ति से ही वर्तमान सरकार की गलत नीतियों और वादाखिलाफी का जवाब दिया जा सकता है. इसी उद्देश्य से युवा आजसू का दो दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत ने युवाओं से संगठन को मजबूत करने और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष के लिए सदैव तैयार रहने की अपील की.
बैठक की अध्यक्षता युवा आजसू के प्रदेश संयोजक जब्बार अंसारी ने की. बैठक में रांची महानगर सहित विभिन्न जिलों के युवा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इनमें केंद्रीय सचिव हरीश सिंह, केंद्रीय मीडिया संयोजक परवाज़ खान, पियूष चौधरी, युवा महानगर अध्यक्ष अमित यादव, उपाध्यक्ष अमित साहू सहित कई प्रमुख नेता और सभी जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment