Search

राज्य स्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 30 से, 24 जिलों के खिलाड़ी होंगे शामिल

Ranchi : खेलो झारखंड के तहत आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ कल 30 अक्टूबर से होगा. यह प्रतियोगिता 1 नवंबर तक मोराबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चलेगी.

 

इसमें राज्य के 24 जिलों से लगभग 2500 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें 1217 बालिकाएं और 1230 बालक खिलाड़ी शामिल हैं. प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 तीन आयु वर्ग के खिलाड़ी ट्रैक और फील्ड इवेंट्स में हिस्सा लेंगे. जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं.

 

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेन ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोच और मैनेजरों को खिलाड़ियों के अनुशासन, समय पर उपस्थिति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

इस बीच, 69वीं राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता (अंडर-19) के लिए झारखंड की टीम आज पानीपत (हरियाणा) रवाना हुई. कोच शंभूनाथ और आशा कुमारी के नेतृत्व में रवाना हुई इस टीम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp