Search

टाटा डीएवी में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू, 24 स्कूलों की टीमों की भागीदारी

Dhanbad : टाटा डीएवी स्कूल, जमाडोबा के प्रांगण में शनिवार को दो दिवसीय डीएवी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग) का भव्य शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में झारखंड ज़ोन के कुल 24 डीएवी विद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं.

Uploaded Image

उद्घाटन समारोह में जुटे गणमान्य अतिथि

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि टाटा स्टील झरिया डिवीजन के चीफ एचआरबीपी एवं विद्यालय के अध्यक्ष पंकज दास, क्लस्टर इंचार्ज सह एआरओ एन.एन. श्रीवास्तव, आयोजक विद्यालय के प्राचार्य ए.के. मिश्रा, डीएवी बनियाहीर के प्राचार्य अहमद, टाटा डीएवी सिजुआ की प्राचार्या चंद्रानी बनर्जी, डीएवी मूनीडीह की प्राचार्या इंदु, डीएवी सिंदरी के प्राचार्य ए.के. सिंह एवं यूनियन नेता अशोक राय समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप किया.शुभारंभ अवसर पर खेल ध्वजारोहण, डीएवी एंथम का गायन और खिलाड़ियों द्वारा निष्ठा, अनुशासन और खेल भावना की शपथ दिलाई गई.

 

 बाल वाटिका के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया. इसके बाद खिलाड़ियों ने मैदान में अपनी-अपनी टीमों का परिचय प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि पंकज दास ने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम है जो अनुशासन टीम भावना और आत्मविश्वास को मजबूत करता है. उन्होंने खिलाड़ियों को केवल विजय ही नहीं बल्कि खेल भावना को सर्वोपरि मानने की प्रेरणा दी.

 

 वहीं क्लस्टर इंचार्ज एन.एन. श्रीवास्तव ने कहा कि डीएवी संस्थान सदैव शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देता आया है.आयोजक विद्यालय के प्राचार्य ए.के. मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करती हैं और उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करती हैं.पहले दिन विभिन्न आयु वर्ग की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए.दर्शक दीर्घा में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नज़र आए. प्रतियोगिता का समापन रविवार को विजयी टीमों के सम्मान समारोह के साथ किया जाएगा

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp