Search

रिम्स में अत्याधुनिक न्यूरोसर्जिकल माइक्रोस्कोप का उद्घाटन, जटिल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी सफल

Ranchi : रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण रहा. रिम्स निदेशक प्रो. डॉ. राजकुमार ने देश में उपलब्ध विश्वस्तरीय अत्याधुनिक हाई-एंड न्यूरोसर्जिकल माइक्रोस्कोप Carl Zeiss Kinevo का उद्घाटन किया. यह माइक्रोस्कोप आधुनिक तकनीक से लैस है और न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

 

उद्घाटन के दिन ही इस माइक्रोस्कोप का उपयोग करते हुए रिम्स निदेशक प्रो. डॉ. राजकुमार ने न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद प्रकाश और उनकी टीम के साथ मिलकर एक जटिल ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी की.

 

59 वर्षीय महिला मरीज लंबे समय से सिरदर्द, उल्टी और दौरे की समस्या से पीड़ित थीं. जांच के दौरान उनके दाहिने फ्रंटल लोब में ब्रेन ट्यूमर का पता चला था.

 

अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप की मदद से सर्जरी को पूरी सतर्कता के साथ अंजाम दिया गया और ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला गया. ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विभाग की ओर से प्रो. प्रवीण तिवारी, डॉ. भारती और डॉ. रीना का भी अहम योगदान रहा. सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की संभावना है.

 

इस माइक्रोस्कोप की प्रमुख विशेषताओं में 3D इमेजिंग, मस्तिष्क ऊतकों की अत्यंत स्पष्ट दृश्यता और विशेष डाई के साथ अत्याधुनिक कैमरा और सॉफ्टवेयर प्रणाली शामिल है.

 

इसकी मदद से सामान्य ऊतकों और कैंसरग्रस्त कोशिकाओं के बीच स्पष्ट अंतर किया जा सकता है, जिससे सर्जरी के दौरान अधिकतम संभव ट्यूमर को सुरक्षित रूप से हटाना संभव होता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp