Ranchi : झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी ने बुधवार को अलबर्ट एक्का चौक में चुनाव आयुक्त का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर वोटर चोरी का काम कर रहा है.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग और भाजपा के बीच मिलीभगत को उजागर किया. भाजपा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को कमजोर कर रही है. मौके पर महिला कांग्रेस की सदस्यों ने जो करेगा वोट चोरी का खेल- तो लगेगी हथकड़ी, जाएगा जेल, धिक्कार है, धिक्कार है-वोट चोर सरकार है के नारे लगाए.
ये रहीं मौजूद
पुतला दहन कार्यक्रम में पिंकी सिंह, पुनीता चौधरी, पार्वती सिंह, नीलम सहाय, अनिता देवी, प्रीति सहाय सीता राणा, मीनू सिंह, संगीता टोप्पो नीतू देवी मेरी तिर्की अजंता सामंत, वर्षा भावना सुनीता गोप आरती पांडे शहनाज खातून प्रमिला देवी सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी शामिल थीं.
Leave a Comment